माझी कन्या भाग्यश्री योजना महाराष्ट्र राज्य | माझी कन्या भाग्यश्री योजना आवेदन फॉर्म महाराष्ट्र राज्य | Mazi Kanya Bhagyashri Yojna Application form | महाराष्ट्र राज्य माझी कन्या भाग्यश्री योजना के लाभ
महाराष्ट्र राज्य की और से चलाई जाने वाली माझी कन्या
भाग्यश्री योजना का शुभारम्भ महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2016 को लड़कियों के
अनुपात याने लिंक स्तर में सुधार करने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया
गया था इस विशेष बेटियों के लिए चलाये जानेवाले योजना के अंतर्गत राज्य के जो माता
या पिता एक उनकी लड़की के जन्म होने के बाद 1 वर्ष के भीतर
ही अगर नसबंदी करवा लेते है तो उन्हें सरकार द्वारा 50 ,000 रूपये की
धनराशि का भुगतान बैंक में उस बालिका के नाम पर 50,00 जमा
की जाएगी रुपये (50, 000 rupees deposited in the bank by the name
of girl child ) । Mazi Kanya Bhagyashri Yojna 2022 के
तहत अगर माता पिता अपनी दूसरी बेटी के जन्म के बाद अगर परिवार नियोजन अपनाया है तो
नसबंदी कराने के बाद दोनों लड़कियों के नाम पर बैंक खातो में 25000-25000
रुपये जमा कराये जायेंगे। यह योजना महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग द्वारा चलायी
जाती है |
महत्वपूर्ण मुद्दे जो की आज हम हमारे इस आर्टिकल में विस्तार से देखेंगे और उसे पूरी तरह से समजने का प्रयास करेंगे -
Majhi Bhagyashree Kanya Yojana 2022
MKBY 2022 का उद्देश्य
Key Point of MKBY 2022
माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम महाराष्ट्र 2022
माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम 2022 महाराष्ट्र के लाभ
Mazi Kanya Bhagyashri Yojna 2022 के दस्तावेज़
(पात्रता )
माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022
में आवेदन किस प्रकार करे?
Mazi Kanya Bhagyashri Yojna के
अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के एक ही व्यक्ति की दोनो बेटियों को भी यह लाभ महिला
एवं बाल कल्याण विकास विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा । Mazi Kanya
Bhagyashri Yojna 2022 के तहत माता
पिता को अपनी एक बेटी के जन्म के बाद 1 वर्ष के भीतर ही नसबंदी करवानी (Sterilization of parents
to be done within 1 year) होगी और अगर माँ बाप दूसरी बेटी चाहते है और उनके दुसरे बेटी के जन्म के
पश्चात उनको जन्म के 6 महीने के भीतर नसबंदी करनी अनिवार्य है । इस
योजना के तहत पहले गरीबी रेखा से नीचे के परिवार (BPL – Below Poverty Line )
जिनकी
वार्षिक आय (income) 1
लाख रुपये तक थी, वह
लोगइस योजना याने Mazi Kanya Bhagyashri Yojna Maharashtra
2022 के
लिए पात्र थे। लेकिन अब २०२२ में महाराष्ट्र राज्य महिला एवं बाल कल्याण विकास
विभाग की नयी निति के अनुसार इस योजना के तहत बेटियों के परिवार की वार्षिक आय को 1
लाख रूपये से बढ़ा कर अब 7.5 लाख रूपये कर दिया गया है । याने इस माध्यम
से अधिक से अधिक परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे | महाराष्ट्र में अब जिन परिवार की वार्षिक आय 7.5
लाख रूपये (Annual family income Rs 7.5 lakh) है भी इस योजना
के पात्र होंगे ।
माझी कन्या भाग्यश्री योजना
Mazi Kanya Bhagyashri yojna 2022 का उद्देश्य -
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि अपने यहाँ पर बहुत से लोग ऐसे है जो 21 वि शताब्दी में भी लड़कियों को बोझ समझते है और लड़कियों की भ्रूण हत्या कर देते है जो की सरासर गलत बात है और लड़कियों को अधिक पढ़ने नहीं देते इस परेशानियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इस Mazi Kanya Bhagyashri yojnaa 2022 को शुरू किया गया है इस योजना के ज़रिये लड़कियों का लडको के मामले में अनुपात में सुधार लाना, लिंग निर्धारण जैसी अन्याय पूर्वक समाज प्रथाओ को रोकना व कन्या भ्रूणहत्या को रोकना । इस Mazi Kanya Bhagyashri yojnaa 2022 के ज़रिये लड़कियों को शिक्षा की ओर बढ़ावा ज्यादा से ज्यादा देना और राज्य के लोगो की नकारात्मक सोच जो की उसी समाज के लिए आगे चल कर हानि कारक है उस को बदलना ।इस योजना के ज़रिये बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना यही महाराष्ट्र शासन का लक्ष है ।
Mazi Kanya Bhagyashri yojna 2022
राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत लड़की को योजना के ब्याज का पैसा नहीं मिलेगा । पहली बार जब कन्या 6 साल की हो तब और जब दूसरी बार लड़कियाँ 12 साल की होंगी तब ब्याज का पैसा मिलेगा । जब भी लड़की 18 वर्ष की पूरी हो जाएगी तब वह लड़की पूरी राशी प्राप्त करने की हक़दार होगी , जमा की जाने वाली रही लडकियों के बैंक खतो में जमा की जायेगी , । (whe the girl child completes 18 years, then that girl will be entitled to receive the full amount of mazi kanya bhagayshri Yojnaa.) माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम 2022 महाराष्ट्र राज्य का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की कम से कम 10 वी कक्षा पास होनी चाहिए और लड़की का अविवाहित होना जरुरी है । राज्य के जो माता पिता इस योजना के अंतर्गत पात्र बनाना चाहते है तो उन्हें खुद का आवेदन करना होगा ।
इस योजना के तहत खुद लड़की या उसकी माँ या पिताजी के नाम पर Bank Account किसी भी Nationalize Bank में खोला जायेगा । इस अकाउंट में ही राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जिस बालिकाके नाम से खाता खोला गया है उस बालिका के नाम पर धनराशि जो है वह बैंक अकाउंट में स्थान्तरित की जाएगी |
माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम महाराष्ट्र राज्य 2022 के लाभ
- आईये अब जानते है माजी कन्या भाग्यश्री योजना के क्या क्या लाभ है ? और उन्हें कैसे राज्य सर्क्कार से हासिल किया जा सकता है ?
- इस योजना का लाभ एक परिवार की एक या दो बेटियों को प्रदान किया जायेगा ।
- माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम 2022 के तहत लाभार्थी लड़की व उसकी माँ / पिताजी के नाम पर नेशनल बैंक में ही जॉइंट अकाउंट का खाता खोला जायेगा जोकि दोनों के नाम पर होगा और दोनों को इसके तहत एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रूपये का ओवर ड्राफ्ट का लाभ भी दिया जाएगा ।
- भाग्यश्री योजना के अनुसार योजना के अनुसार यदि एक यानि पहली लड़की के जन्म के पश्चात Family Planning (नसबंदी) करवा लेते हैं तब राज्य सरकार द्वारा 50,000 रुपए आपको दिए जाएंगे।
- यदि 2 लड़कियों के जन्म के पश्चात आप Family Planning करवा लेते हैं। तो सरकार द्वारा 25-25 हजार रुपए दोनों बालिकाओ को दिए जाएंगे।
- Mazi Kanya Bhagayashri yojna 2022 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का उपयोग लड़की की शिक्षा के लिए किया जा सकता है जो उसके आने वाले कल के लिए बेहद उपयुक्त है ।
- महाराष्ट्र राज्य के अधिक से अधिक परिवार जिनको 1 या 2 बेटिया है वह इस योजना का लाभ उठा सके इस लिए सरकार द्वारा अब पुरे परिवार की वार्षिक आय सीमा को 1 लाख रूपये से बढ़ा कर 7 .5 लाख रूपये कर दी गयी है ।
- इस योजना के अनुसार जो नियम बनाये गए है उनका कडाई से पालन करना होगा , लड़कियों के माता या पिता को एक लड़की के पैदा होने के 1 वर्ष के भीतर या फिर दूसरी लड़की पैदा होने के 6 महीने के भीतर नसबंदी करवाना अनिवार्य होगा।
Mazi Kanya Bhagyashri Yojna 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
आये अब देखे की इस योजना के लिया क्या दस्तावेज लगेंगे और उसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- अगर किसी व्यक्ति की दो लड़कियां हैं तो वह माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 के तहत राज्य सरकार को आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकता है।
- यह बात विशेष रूप से ध्यान रखनी होगी की यदि आवेदनकर्ता को तीसरा बच्चा हो जाता है तो पहले से जन्मीं दोनों लड़कियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
दस्तावेज -
- आवेदक का आधार कार्ड
- माता / पिता या लड़की का बैंक अकाउंट पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 में आवेदन कैसे करे?
चलिए जिसकी आप प्रतीक्षा कर रहे है उस बारे में अब अंत में जानते है की इस योजना का कैसे आवेदन/ नोंदणी / Registration किया जा सकता है ?
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |